Tag Archives: ऑस्ट्रेलिया

‘भारत से मिली थी हार मगर फिर भी सबसे यादगार थी ये सीरीज’


मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि भारत में 2001 में खेली गई टेस्ट सीरीज उन यादगार सीरीज में से एक थी जिनमें वह खेले थे। भारत ने 2001 में हुई इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

41 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज पॉन्टिंग ने कहा- 2001 में हम सीरीज हार गए, लेकिन सीरीज के दौरान क्रिकेट का स्तर, जज्बा और दर्शकों की मौजूदगी अविश्वसनीय थी। जब आप (कमेंटेटर) हर्षा भोगले से पूछोगे कि उनका सबसे यादगार टेस्ट कौन सा है, तो मुझे यकीन है कि कोलकाता टेस्ट शीर्ष में शामिल होगा। फॉलोऑन के बाद वीवीएस लक्ष्मण के 280 रन, राहुल द्रविड़ के 180 रन। भारत ने पर्याप्त बढ़त बनाने के बाद पारी घोषित की।

उनके पास हमें आउट करने के लिए एक सत्र से कुछ ज्यादा समय था और उन्होंने ऐसा कर दिया। यह हमारा सबसे गौरवान्वित लम्हा नहीं था, लेकिन निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट के लिए था। फिर तीसरा टेस्ट (चेन्नई में) भी भारत ने जीतकर सीरीज जीत ली। यादगार सीरीज। ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में पहले टेस्ट में भारत को दस विकेट से हराया था, लेकिन मेजबान टीम ने कोलकाता और चेन्नई में अगले दो टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।